10 प्वाइंट में समझें बीएस-3 से बीएस-4 तक, 1 अप्रैल से देश में बिकेंगे सिर्फ बीएस-4 वाहन
नंबर एक- बीएस यानि भारत स्टेट प्रदूषण मापक पैमाना है, जो कि सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड तय करता है। ये वाहनों से उत्सर्जित होने वाले कार्बन का पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर जांचता है और उसके अनुसार वाहन के स्तर को र्निधारित करता है।
नंबर दो- BS वाहनों के इंजन का प्रदूषण नियंत्रण का स्तर बताता है। बीएस नियम इंजन से निकलने वाले हवा प्रदूषक तत्वों के हिसाब से तय होते हैं।
नंबर तीन- इसकी शुरुआत 2010 से की गई थी। जिसके तहत साल 2000 से पहले के वाहनों को बीएस-1, उसके बाद के वाहनों को बीएस-2 और 2010 के बाद के वाहनों को बीएस-3 की कैटगरी में रखा गया। अब इसमें फिर से बदलाव करते हुए सूप्रीम कोर्ट ने बीएस-4 मानक इंजन वाले वाहनों के रजिस्ट्रेश का आदेश दिया है।
दुबई के ऑटो इवेंट में छाई रही सोने से बनी गॉडजिला कार, कीमत 6.7 करोड़ रुपये
नंबर चार- बीएस-3 को जानने के लिए समझें कि बीएस के साथ जो नंबर होता है वो बताता है कि इंजन कितना प्रदूषण फैलाता है। यानी बड़ा नंबर मतलब कम प्रदूषण। जाहिर है कि बीएस-3 में बीएस-4 से ज्यादा प्रदूषण फैलाने की क्षमता होगी।
नंबर पांच- बीएस-3 में बीएस-4 की तुलना में 80 प्रतिशत ज्यादा प्रदूषण होता है। बीएस-4 साल 2010 में दिल्ली,एनसीआर और कुछ बड़े शहरों में चार पहिया वाहनों के लिए लागू हुआ था। साथ ही कहा गया था कि 2020 से बीएस-6 लागू होगा और इससे 90 प्रतिशत कम प्रदूषण होगा।
नंबर छह- भारत में BS-V को स्विच कर के 2020 में सीधा BS-VI स्टैंडर्ड तय किए जायेंगे। ऑटो और तेल कंपनियों को इस बारे में अभी से तैयारी करने के लिए कह दिया गया है। इसके के लिए शोध भी शुरू हो चुके हैं। वाहन बनाने वाली कंपनियों को भी इसके अनुरूप इंजन बनाने के लिए कह दिया गया है और इस पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए उनके पास भी 2020 तक का समय है। बीएस-6 लागू होने के बाद प्रदूषण को लेकर पेट्रोल और डीजल कारों के बीच ज्यादा अंतर नहीं रह जाएगा।
ये टॉप 5 स्माल कार, शानदार फीचर्स और कम बजट में बढाएंगी आपकी शान...
नंबर सात- यूरोप में इस तरह के मानक को यूरो कहते हैं, वहीं अमेरिका में ये मानक टीयर 1, टीयर 2 के नाम से चलते हैं। वहां यूरो 6 पहले से ही जारी है। इसीलिए 2020 का लक्ष्य बीएस 6 रखा गया है ताकि भारत विकसित राष्ट्रों के स्तर पर आ सके।
नंबर आठ- नयी तकनीक में एमिशन स्टैंडर्ड के तहत ईंधन का वाष्पीकरण कम किया गया। जो प्रदूषण के स्तर को घटाने में मददगार होता है।
सॉफ्टवेयर गड़बड़ी की वजह से फोर्ड भारत में 42,300 कारें करेगी रिकॉल
नंबर दस- कोर्ट ने कहा कि कंपनियों को पता था कि 1 अप्रैल 2017 से BS-4 गाडियां ही बेची जा सकेंगी, फिर भी उन्होंने स्टाक खत्म नहीं किया। कोर्ट के अनुसार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरती जा सकती और BS-3 गाड़ियां स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हैं। Interesting News inextlive from Interesting News Desk