14 सितंबर 1949 के दिन हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था। तब से हर साल यह दिन हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बचपन में हिंदी की क्लॉस में मास्टर जी ने हम सभी को नए-नए मुहावरे जरूर सुनाए होंगे। तो क्यों न इन मुहावरों या कहावतों को फिर से दोहरा जाए....
2. अर्थ : शक्तिशाली की ही विजय होती है।4. अर्थ : जो कहे कुछ और करे कुछ।6. अर्थ : न कारण रहेगा, न काम होगा।8. अर्थ : संगठन के बिना सफलता प्राप्त नहीं होती।10. अर्थ : जब कोई किसी अच्छे कार्य के लिए कहीं जाता है, किन्तु व्यर्थ के कामों में फंस जाता है।National News inextlive from India News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari