वकील और वकालत की बात करते हैं तो इस समय अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' काफी चर्चा में है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी और फिल्म में कुछ सींस को लेकर मामला कोर्ट तक भी पहुंचा। खैर यह बात तो फिल्म की हुई असल जिंदगी में कौन कितना बड़ा वकील है इसका अंदाजा आपको इनकी फीस जानकर लग जाएगा। देश में ऐसे कई वकील है जो एक बार कोर्ट में खड़े होने के लिए एक-दो नहीं बल्िक 25 लाख रुपये लेते हैं।
2. फली नरीमन (फीस 15 लाख रुपये)तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी नदी विवाद में वकील रहे फली नरीमन की फीस 15 लाख रुपये है। 4. गोपाल सुब्रमण्यम (फीस 5-16 लाख रुपये) संसद पर आतंकी हमले का केस हो या जेसिका लाल मर्डर केस, गोपाल सुब्रमण्यम काफी चर्चित वकील रहे हैं। इनकी फीस 5 से 16 लाखु रुपये है। 6. हरीश साल्वे (फीस 6-15 लाख रुपये)सलमान खान को हिट एंड रन केस में बचाने वाले हरीश साल्वे काफी मशहूर लॉयर हैं। साल्वे की प्रति हियरिंग फीस 6-15 लाख रुपये है। 8. सीए सुंदरम (फीस 5-16 लाख रुपये)कई मामलों में बीसीसीआई की पैरवी कर चुके सीए सुंदरम की फीस भी 16 लाख रुपये तक है।
10. पराग त्रिपाठी (फीस 5-10 लाख रुपये)आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की पैरवी करने वाले पराग त्रिपाठी की फीस भी 5 से 10 लाख रुपये के बीच है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari