फॉर्मर नंबर वन और मौजूदा नंबर दो टेनिस प्लेयर स्पेन के राफेल नडाल को मांट्रियल मास्टर्स एटीपी रोजर्स कप के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा.


पांच हफ्ते के आराम के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे इस दिग्गज टेनिस स्टार को क्रोएशिया के अनसीडेड प्लेयर इवान डोडिग ने 1-6, 7-6, 7-6 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. नडाल इससे पहले साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का फाइनल खेलने कोर्ट पर उतरे थे, जहां उन्हें सर्बिया के नोवाक जोकोविक से हार का सामना करना पड़ा था. इसी मैच में उन्होंने जोकोविच से टॉप रैंक भी गंवा  दी थी.

alt="" src="https://img.inextlive.com/inext/inext/inext_p_snt_middlerafel-nad.jpg">

तैयारियों को झटका

डोडिग के हाथों नडाल की हार कई मायने में अहम है. नडाल 2008 के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हारे हैं. 2008 में वह रोम मास्टर्स के पहले राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हुए थे. इस हार से उनकी अगले महीने होने वाले यूएस ओपेन की तैयारियों को जोरदार झटका दिया है. वह साल के इस अंतिम ग्रैंड स्लैम में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे.

जोकोविक-फेडरर जीते

दुनिया के नंबर वन प्लेयर नोवाक जोकोविक ने पहले राउंड में जीत दर्ज की. जोकोविक ने रूस के निकोलाई डेवीडेंकों को 7-5, 6-1 से हराया. वहीं दुनिया के मौजूदा नंबर तीन रोजर फेडरर भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. फेडरर ने पहले राउंड में कनाडा के वासेक पोसपीसिल को 7-5, 6-3 से हराया.

Posted By: Kushal Mishra