रोहित बनाम राहुल : जानें दोनों ने कब बनाई थी आखिरी टेस्ट सेंचुरी, कौन है टेस्ट में बेस्ट
कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय सलेक्टर एक नए खिलाड़ी पर विचार कर रहे हैं। टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर केएल राहुल पिछले काफी समय से परफाॅर्म नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता हिटमैन रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल करने की बात कह रहे हैं। क्या रोहित ओपनर केएल राहुल से बेहतर टेस्ट बल्लेबाज हैं? आइए देखें आंकड़े...किसने खेले ज्यादा मैचटीम इंडिया के टेस्ट ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने रोहित से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। राहुल ने साल 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था तब से लेकर अब तक वह कुल 36 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वहीं हिटमैन रोहित ने लोकेश राहुल से एक साल पहले टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था और रोहित को अब तक सिर्फ 27 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला।
यह सुनने में थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि केएल राहुल ने टेस्ट में रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाए हैं। केएल राहुल 60 पारियां खेलकर 2006 रन अपने नाम कर चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 47 पारियों में 1585 रन बनाए।
रोहित बनाम राहुल में टेस्ट औसत की बात करें तो राहुल हिटमैन से बेहतर हैं। केएल राहुल ने टेस्ट में 34.58 की औसत से रन बनाए हैं वहीं रोहित का बल्लेबाजी औसत 39.62 का है।
धोनी की पत्नी साक्षी के ग्लैमरस लुक ने मचाई हलचल, छाईं सोशल मीडिया पर