मनोज तिवारी और किरण खेर को आखिरी दिन सड़कों पर देखने पहुंची भीड़
किरण खेर पहुंची कालकाजी
मनोज तिवारी ने उत्तम नगर में, तो किरण खेर ने कालकाजी में और अन्य सभी दावेदारों ने भी अपना-अपना रोड शो किया. इस दौरान अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने काले धन का चंदा लिया है. इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि यह पार्टी जो कहती है उसे करती भी कभी नहीं है. दिल्ली में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष आतिफ रशीद ने कहा कि भाजपा के लिए ओखला में इतनी भीड़ का इकट्ठा होना इस बात की ओर साफ संकेत है कि अल्पसंख्यक अब भाजपा को समझने लगे हैं.
किरण बेदी ने किया रोड शो
इसी क्रम में शुक्रवार सुबह के बजाये गुरुवार से ही भाजपा के नेता घर-घर संपर्क करने में जुट गये हैं. इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ओखला विधानसभा में एक जनसभा का आयोजन किया. वहीं मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने मंगोलपुरी, सुल्तानपुर, नांगलोई और कृष्णा नगर में रोड शो का आयोजन किया.
एक साथ कई जगहों की कमान संभाली सतीश उपाध्याय ने
नई दिल्ली, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश, आरके पुरम आदि विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली. प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि वह एक ग्रासरूट वर्कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दिल से काम करते हैं. भाजपा उत्तर पूर्व प्रकोष्ठ के नेता मानस डेका और लिण्डा न्यूमाई के नेतृत्व में उत्तर पूर्व के लोगों ने कृष्णा नगर क्षेत्र में किरण बेदी के कार्यक्रमों में खुलकर हिस्सा लिया. उन्होंने पूरे जोर के साथ उत्तर पूर्व के लोगों को भाजपा के पक्ष मे मतदान करने को कहा. वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और निर्मला सीतारमण ने इस दौरान बताया कि दिल्ली का चुनाव अभियान व्यस्ततम अभियानों में से एक रहा है. ऐसे में जनता का रुझान जीतने की पूरी कोशिश की गई है.
'आप' ने क्या किया खास
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को इनके साथ ही आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी. हर विधानसभा में डोर टू डोर कैंपेन के साथ ही उन्होंने भी रोड शो किया. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत सभी उम्मीदवारों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. पार्टी ने इसके लिए उम्मीदवारों को निर्देश दिया था कि वह अपने इलाकों में पदयात्रा करेंगे. इस दौरान आप ने लोगों से सीधे मुलाकात करके अपने प्रचार अभियान को आगे बढ़ाया.
Hindi News from India News Desk