गणतंत्र दिवस समारोह में किरण बेदी को मिला विशेष दर्जा, कांग्रेस और आप कर रहें विरोध
समारोह में जाने के थे इच्छुक
सोमवार को गणतंत्र दिवस के समारोह पर आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को नहीं आमंत्रित किया गया. सूत्रों के माने तो अरविंद केजरीवाल इस समारोह में जाने के काफी इच्छुक थे. बावजूद इसके उन्हें नहीं बुलाया गया. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को समारोह में पीछे बैठाया गया. जबकि बीजेपी की ओर से सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. वहां पर उन्हें एक वीआईपी के तरीके से ट्रीट किया गया. गौरतलब है कि केजरीवाल ने अभी हाल ही में कहा था कि वह गणतंत्र दिवस समारोह में जाना चाहते हैं.
यह एक बेहद गलत परंपरा
ऐसे में इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष का कहना है कि यह एक बेहद गलत परंपरा हैं. राष्ट्रीय पर्व पर ऐसी मंशा रखना शोभा नही देता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किरण और केजरीवाल दोनों ही सीएम पद के उम्मीदवार है. ऐसे में किरण को समारोह में पहली पंक्ित में बैठाना और केजरीवाल को न बुलाना शर्मनाक है.
वीआईपी दीर्घा में जगह देना गलत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा का कहना है कि वहां होने का हर नागरिक को अधिकार है लेकिन किरण बेदी को पहली कतार में वीवीआईपी दीर्घा में जगह देना गलत है. वह भी उस समय जब विपक्ष के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तीसरी-पांचवी कतार में बैठे हों, ऐसे में सवाल उठते हैं कि किरण को कि न योग्यताओं पर वहां पर बैठाया गया.
वहीं इस पूरे मामले में किरण बेदी का कहना है कि केजरीवाल को इस अगर मेरे जैसा वीआईपी ट्रीटमेंट चाहिए तो वह बीजेपी का दामन थाम लें. मेरी तरह वह भी बीजेपी में शामिल हो जाएं. उन्हें भी मेरे जैसा सम्मान मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि किसको कहां जगह जगह मिलती है तो सब किस्मत के आधार पर होता है.Hindi News from India News Desk