कोबरा के जहर से भी खतरनाक है इस गांव की मिट्टी
जहर कम किया जाताजी हां छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के कैथा गांव की मिट्टी काफी ताकतवर मानी जाती है। यह खतरनाक जहरों से भी ज्यादा खतरनाक मिट्टी है। इसका एक मात्र यह उदाहरण ही काफी है कि इस मिट्टी से किंग कोबरा तक का जहर कम किया जाता है। इसीलिए जिसे भी सर्प डसता है उसे ये मिट्टी खिलाने पर पूरी तरह से आराम मिल जाती है।
इतना ही नहीं आज बड़ी संख्या में लोग यहां पर दर्शन के लिए आते हैं। इस पूरी प्रथा के पीछे मान्यता है कि कई वर्षों पहले यहां पर एक जमींदार ने एक सांप के प्राणों की रक्षा की थी। जिस पर सांप ने यह वरदान दिया था कि इस गांव की मिट्टी उसके जहर से ज्यादा ताकतवर होगी। जिससे सांप के डसने पर भी इंसान के प्राण नहीं जाएंगे।
Weird News inextlive from Odd News Desk