Kindle Oasis e-reader : नए डिजाइन के साथ ये पांच फीचर्स हैं सबसे खास
1. अमेजन के इस Kindle Oasis में हाई-रेजोल्यूशन 300 ppi डिस्प्ले दी है। यह काफी क्रिस्प और क्वॉलिटी टेक्स्ट वाली डिस्प्ले है। इसमें लाइट एडजेस्टमेंट की भी सुविधा है जिसे यूजर्स अभी सुविधा के अनुसार घटा या बढ़ा सकते हैं।
2. यह ई-रीडर एक एवरेज डिवाइस से 30 परसेंट पतला है जबकि वजन में अन्य के मुकाबले 20 परसेंट तक हल्का है। कंपनी ने इस डिवाइस में डुअल बैटरी चार्जिंग सिस्टम दिया है। पहला ई-रीडर के लिए तो दूसरा उसके कवर के लिए।
3. इस नए ई-रीडर की खासियत है इसकी डिजाइन। कंपनी ने इसे इस तरह बनाया है कि यूजर्स इसे एक हाथ से कैरी कर सकते हैं।
4. Kindle Oasis के वजन को लेकर कंपनी ने खास ध्यान रखा है यह अपने पहले जेनरेशन के मुकाबले काफी हल्का है।
5. Kindle Oasis की डिस्प्ले में अन्य ई-रीडर्स के मुकाबले 60 परसेंट ज्यादा एलईडी लगाई गई हैं।