रियालिटी टीवी स्‍टार किम कादर्शियान ने अब AIDS के खिलाफ जंग में उतरने का फैसला किया है. जानकारी है कि किम अपने इस नए अभियान को लेकर खासी रोमांचित हैं. इस क्रम में उन्‍होंने 'किम कादर्शियान' नाम के अपने स्‍पेशल कंटेट को AIDS के खिलाफ जंग में पैसे जुटाकर एड्स पीड़‍ितों की मदद करने के लिए चुना है.

Apple और RED के साथ मिलकर करेंगी काम
एक दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे के लिए खास तौर पर तैयार की गई अपनी इस मुहिम को लेकर 34 साल की किम, मल्टीनेशनल कंपनी Apple और (RED)  के साथ मिलकर काम कर रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके ऐप में उनसे जुड़े कुछ खास और नए कंटेंट्स भी होंगे. उन्होंने फैसला किया है कि इन कंटेंट्स से जुड़ने वाली रकम को वो इस रोग के उन्मूलन के लिए लगाई जाने वाली बोली के अंतर्गत जोड़े जा रहे ग्लोबल फंड को डोनेट करेंगी.
पार्टीसिपेंट्स को क्या मिलेगा फायदा  
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें प्लेयर्स, स्पेशल (RED) इवेंट्स में हिस्सा लेकर और एक्सक्लूसिव (RED) गेम्स आइटम्स जैसे (RED) बीट्स हैडफोन्स को खरीदकर अपना सहयोग दे सकते हैं. उनके सहयोग का धन्यवाद करने के लिए भी उन्होंने एक खास तरीका चुना है. उन्होंने बताया कि इसके एवज में प्लेयर उनके साथ (RED) ब्रांडेड सेल्फी पिक ले सकते हैं और उसे अपने सोशल साइट पर शेयर कर सकते हैं. इसके साथ ही प्लेयर्स (RED) फंडरेजर इवेंट इन-गेम को भी अटैंड कर सकते हैं. किम ने कहा कि इस घातक बीमारी के लिए इस तरह से अपना सहयोग देकर वह काफी रोमांचित हैं.
लिस्ट में बांटा है पार्टीसिपेंट्स को
किम ने अपने इस ऐप में पहले कुछ पार्टीसिपेंट्स के लिए खास लिस्ट को मेनटेन किया है. उनके इस गेम में स्पेशल फीचर के तौर पर 'Keeping Up With The Kardashians' इस स्टार की मां और मैनेजर क्रिस जैनेर उनकी फैमिली के पहले सदस्य होंगे इस ए-लिस्ट के.

Hindi News from Hollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma