वेस्टइंडीज में जेल जाते-जाते बचे थे हार्दिक पांड्या, अब खुला मामला
वेस्टइंडीज दौरे का है मामलाकिस्सा टीम इंडिया के इस साल के वेस्टइंडीज दौरे का है। जब पांड्या को कीरॉन पोलार्ड की दोस्ती भारी पड़ गई और वो पुलिस के हत्थे चढ़ने से बच गए। मगर ये हकीकत नहीं, बल्कि पोलार्ड ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जो प्रैंक किया था, उसका हिस्सा है। पांड्या ने एक चैट शो में इसका राज खोला। इसकी हकीकत जानकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल पांड्या और पोलार्ड ऑलराउंडर हैं। दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। ऐसे में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। मुंबई इंडियस की साल 2015 और 2017 की खिताबी जीत में दोनों ने अहम रोल निभाया था।
ये अलग बात है कि पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम के साथ 2010 से जुड़े हैं और पांड्या को भी इस टीम से जुड़े दो साल ही हुए हैं। मगर इन दो सालों के भीतर ही दोनों में दोस्ती कम, भाईयों जैसा रिश्ता ज्यादा है। यही वजह है कि पांड्या पोलार्ड को मजाक में Brother From Another Mother भी कहते हैं।
इसके बाद पोलार्ड ने मुझसे पूछा कि- “इतना सब होने के बाद भी तुम शांत कैसे थे तो मैंने पोलार्ड को कहा कि जब तक तुम मेरे साथ हो, तब तक मुझे किस बात का डर। बेखौफ तुम्हारे शहर में घूम सकता हूं।इस वक्त पांड्या श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की T-20 सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं।