Kick Day 2020 अब 14 फरवरी तो बीत गया और उसके साथ 7 दिन का वैलेंटाइन वीक भी खत्म हो गया पर ठहरिए कहानी यहां खत्म नहीं होती है। इसके बाद शुरू होता है एंटी वैलेंनटाइन वीक और इसमें 16 फरवरी को मनाया जाता है किक डे। अब आप सोचेंगे कि ये क्या है तो जरा ठहरिए सब बताते हैं। साथ ही बतायेंगे कि आप अपने दोस्तों के साथ इस दिन को कैसे सेलिब्रेट करें और किन मैसेजेस के साथ करें इस दिन की शुरूआत। तो तैयार हैं आप किक डे के लिए।


कानपुर। Kick Day 2020: किक डे वैलेंटाइन डे के दो दिन बाद मनाया जाता है। यानि संडे 16 फरवरी को मनाया जायेगा। ये वैलेंटाइन डे के बाद मनाये जाने वाले स्लैप डे के बाद होता है। ये वीक खास तौर पर उन लोंगो को बड़ा मजा देता है जिनके पास वैलेंटाइन डे पर कोई पार्टनर नहीं होता या जिनका हार्ट ब्रेक इसी दिन होता है। अपने टूटे दिल को इस दिन पर फिर से रीचार्ज करके आगे बढ़ने का नाम है किक डे। अब आप सोच रहे होंगे ये दिन सेलिब्रेट कैसे करें। How you can clelebrate kick day: 7 दिनों के इस एंटी वेलेंटाइन वीक में दुनिया भर के लोग ऐसे अजीब-अजीब दिन मनाते हैं। ये स्पेशियली टीनएज और यंगस्टर्स के एक मजेदार दिन माना जाता है। इसीलिए ध्यान रखें की इसे मस्ती की तरह ही लें और सीरियस ना बनायें। जैसे ही वैलेंटाइन डे खत्म होता है, लोग इन दिनों के लिए तैयार होने लगते हैं जो वेलेंटाइन वीक के बिल्कुल उल्टा है। वैसे आप चाहें तो इसे पर्सनल लेबल पर भी मना सकते हैं और अगर खुद से प्यार करते हैं तो लाइफ से टेंशन, आलस, चिंताओं और परेशान करने वाले लोगों से बिलकुल दूर कर लें। Kick day 2020 messagesइसदिन आप अपने दोस्तों को भी कुछ ऐसे मैसेज भेज सकते हैं जो उनकी लाइफ से सारी परेशानियों को किक आउट कर दें या ऐसा करने के लिए मोटिवेट कर दें। 1- आज किक डे है प्यारे तो मेरी दुआ है कि आप अपनी सारी प्रॉब्लम्स को धक्का दे कर बाहर कर दें। 2- जब आपकी जिंदगी में प्यार है तो आप बाकी सबको लात मार कर दूर कर देते हैं और जब प्यार छोड़ कर चला जाता है तो बाकी आपको लात मारते हैं।3- किक पड़ने का एक बहुत बड़ा फायदा यह है, कमअक्ल को भी अक्ल आ जाती है।4- भगवान ने शरीर के सभी पार्टस को किसी कारण से बनाया है। आँखें मुझे देखने के लिए, हाथ मुझे थामने के लिए, दिल मुझे याद करने के लिए और पैर अगर आप कभी मुझे भूल जायें तो आपको लात मारने के लिए।5- वो किक जो एक आशिक़ को उसकी माशूक़ के भाई से लगती है वो बड़ी खास होती है।

Posted By: Molly Seth