रूटीन टेस्ट को बदलकर इस सन्डे घरवालों को सरप्राइज़ करिए स्पाइसी कच्चे केले की सब्जी और वेरी हेल्दी मक्के की सब्जी के साथ. इसे बनाने के लिए फॉलो कीजिए खानसामा के ईज़ी टिप्स.

क्या घर पर कच्चे केले की टेस्टी सब्जी तैयार हो सकती है? इसको बनाने का सही तरीका क्या है? प्लीज डिटेल में समझाएं.-सोनाली कपूर, इलाहाबाद

सोनाली घर पर कच्चे केले की सब्जी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे...

2 मीडियम साइज कच्चे केले1 टीस्पून घीथोड़ा सा जीरा1 पिंच हींगआधा टीस्पून आमचूर पाउडरनमक और पिसी हुई काली मिर्चहल्दी पाउडर


इसे बनाने के लिए ये मेथड अपनाएं.
कुकर में केलों को एक सीटी दें. केलों को ठंडा होने दें और छिलके हटाकर उन्हें छोटे-छोटे पीसेज में काटें. कढ़ाई में घी गर्म करें और ऊपर से जीरा डालें. अब थोड़ी सी हल्दी ऐड करें.कुछ देर बाद केलों के कटे हुए पीसेज को कढ़ाई में डालें और आमचूर पाउडर, पिसी हुई काली मिर्च और आमचूर डालें.5 मिनट तक सारे इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से सॉटे करें.
गर्म-गर्म केले की सब्जी सर्व करने के लिए तैयार है.
मुझे मक्के की सब्जी बहुत पसंद है. क्या मैं घर पर स्पाइसी मक्के की सब्जी तैयार कर सकती हूं?-शालू जैन, रांची

हां, शालू क्यों नहीं. आप घर पर आराम से मक्के की सब्जी तैयार कर सकती हैं. बाजार में रेडिमेड कॉर्न के दाने मिलते हैं. आप उन्हें बॉयल करके उसमें कटे हुए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च ऐड करके टेस्टी मक्के की सब्जी बना सकती हैं. टेस्ट के लिए नमक के साथ हल्की सी काली मिर्च  यूज कर सकती हैं.
फूड से रिलेटेड अपने क्वेश्चंस हमें इस आईडी पर दें questions@inext.co.in सब्जेक्ट लाइन मे ´ ‘KHANSAMA’ लिखें. ‘स्पाइस इट अप’ पेज पर अपने सजेशंस और फीडबैक हमें इस आईडी पर दें features@inext.co.in

 

Posted By: Surabhi Yadav