Movie Preview : खामोशियां देखने से पहले जानें उसके चार राज
1 खामोशियां से नजर आएंगी महेश भट्ट की नयी खोज, सपना पब्बी
महेश भट्ट अपने अगले प्रोडक्शन खामोशियां से दो नये चेहरे को लाने जा रहे हैं. जिसमें फिल्म खामोशियां के लीड रोल में सपना पब्बी नजर आने वाली हैं. वहीं इस फिल्म के निर्देशन से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करण दारा कर रहे हैं. महेश भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर सपना का परिचय कराया. जिससे यह साफ हो गया है कि यह मिस्टीरियस थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में सपना ने काफी बोल्ड सीन्स दिए हैं. फिल्म की कहानी विक्रम भट्ट ने लिखी है. यह फिल्म एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी है.
Producer : Mukesh Bhatt
Star Cast : Gurmeet Choudhary, Jaidev, Ali Fazal, Kabir, Sapna Pabbi, Meera
2 काफी बोल्ड और उत्तेजक फिल्म है ‘खामोशियां’
रिलीज से पहले सुपरहिट कही जा रही फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि जो लोग सुपरनेचुरल फिल्में देखना पसंद करते हैं, उन्हें यह फिल्म जरूर पसंद आएगी. फिल्म के बारे में प्रोडय़ूसर महेश भट्ट का ने दावा किया है कि इस फिल्म के सुपरनेचुरल दृश्यों को देख कर दर्शक हैरान रह जाएंगे. फिल्म काफी बोल्ड सींस का समागम है. सींस को देखकर सपना की हिम्मत का अंदाजा लगाया जा सकता है. सबसे खास बात तो यह है इन हॉट सींस को लेकर सपना के चेहरे पर कोई असहजता नही है. अपने हॉट एक्िटंग के सहारे वह फिल्म में दो पुरुषों को अटैक्ट करती हैं.
3 आएगा आने वाला गाना नई फिल्म खामोशियां में
इस फिल्म में महेश ने एक पुरानी फिल्म का आएगा आने वाला गाना डाला है. यह फिल्म महल का सदाबहार गाना कहा जाता है. यह उस समय काफी सुपरहिट हुआ था. 1949 रिलीज हुई कमाल अमरोही की फ़िल्म महल में खेमचंद प्रकाश ने इसमें संगीत दिया था. इस गाने को आवाज लता मंगेशकर ने दी थी. 1949 में यह गाना हर जुबान पर छाया था. इसी गाने से लता को बुलंदिया छूने का मौका मिला था. ऐसे में अब खामोशिया फिल्म में लोगों को इस गाने का इंतजार है.
4 खामोशियां’ फिल्म के लिए ऐक्टर ने उतारे कपड़े
इस फिल्म में ऐक्टर गुरमीत चौधरी के रोल पर भी लोग फिदा हैं. गुरमीत ने तो इस फिल्म के लिए अपने कपड़े भी उतार दिए हैं. ऐक्टर गुरमीत चौधरी ने इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में खूब मेहनत की. वह भी अपनी बॉडी से दर्शकों को लुभाने की कोशिश में मशगूल है. कहा जा रहा है कि गुरमीत अपनी बॉडी के जरिए ही लोगों को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर रहे हैं. फिल्म में कई बोल्ड सींस ऐसे हैं जो गुरमीत ने बिना कपड़ों के फिल्माए हैं. हालांकि गुरमीत इससे पहले भी शोरियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 5′ में भी शर्टलेस हो चुके हैं.
खामोशियों से भरी खामोशियां की कहानी
खामोशियां फिल्म बोल्ड सींस वाली फिल्म है. फिल्म में उपन्यास कबीर (अली फज़ल) एक नया उपन्यास लिखने के लिए वह एक यात्रा पर निकलता है. इस यात्रा में मीरा (सपना पब्बी) नामक खूबसूरत युवती से कबीर का सामना होता है. मीरा एक गेस्ट हाउस चलाती है. मीरा की गेस्ट हाउस के मालिक जयदेव (गुरमीत) की पत्नी है. जयदेव की कभी पेपर मिल हुआ करती थी और वह काफी धनवान हुआ करता था. जयदेव दिखने और व्यवहार में अपने आपको शरीफ आदमी की तरह पेश करता है, लेकिन वह अंदर से किसी दानव से कम नहीं है. हालांकि कबीर जब गेस्ट हाउस में रहता है तो उसके सामने मीरा के राज उजागर होने लगते हैं. कबीर को लगता है कि इन संदिग्ध घटनाओं के बारे में मीरा को भी पता है. ऐसे में कबीर जितना मीरा से बात करता उतना ही उसकी ओर आकर्षित हो जाता है. ऐसे में उनकी खामोशियों में ही कई राज छुपे खुलते हैं.