Khalnayak 2: गदर 2 के बाद अब तबाही मचाएगा खलनायक 2 का सीक्वल, जानें कौन होगा 'बब्लू'
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Khalnayak 2 : फिल्म गदर का सीक्वल यानी गदर 2 भले ही 22 साल बाद रिलीज हुई पर फिर भी वो कमाल की सक्सेसफुल रही। इस सफलता के बाद कई फिल्मों के मेकर्स अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल और रीमेक बनाने के बारे में सोचने लगे हैं। बता दें कि बीते 6 अगस्त को सुभाष घई की फिल्म खलनायक की रिलीज को 30 साल पूरे हो चुके हैं। 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे। खबरें हैं कि अब सुभाष अपनी सूपरहिट फिल्म खलनायक का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं।
खलनायक को लेकर जल्द आएगी गुड न्यूज
एक इंटरव्यू के दौरान सुभाष ने बताया कि गदर 2 की सक्सेस के बाद उन्हें कई मैसेज आए। फैंस का कहना है कि वो खलनायक 2 क्यों नहीं बनाते? हम इस बारे में प्लानिंग कर रहे हैं और जल्द ही पॉजिटिव न्यूज के साथ अच्छी खबर सुनेंगे। सुभाष का कहना है कि 'खलनायक' के अगले पार्ट में एक बार फिर संजय दत्त ही नजर आएंगे। इन खबरों पर खुद इसके डायरेक्टर सुभाष घई ने मोहर लगाई है। सुभाष का कहना है कि वो जल्द ही 'गदर 2' की तरह ही 'खलनायक 2' को थिएटर्स में रिलीज करेंगे।
सुभाष ने बताया कि इस सीक्वल में संजय दत्त के साथ एक और स्टार नजर आएगा। खैर अभी उन्होंने इस नए स्टार के नाम का खुलासा नहीं किया है। सुभाष घई का कहना है कि लोगों को हमेशा से ही नोस्टाल्जिया पसंद आता है। वहीं बल्लू जैसा कैरेक्टर फैंस को तब भी काफी पसंद आया था और आज भी बहुत पसंद आता है। इस फिल्म के सीक्वल को लेकर काम जोरों पर है, जिसे खुद सुभाष लीड कर रहे हैं।