बांग्लादेश की फॉरमर प्राइम मिनिस्टर खालिदा जिया को बांग्लादेश सरकार ने तीन जनवरी को टर्म के दौरान ही नजरबंद किया था अब उन्हें करीब 17 दिन बाद आजाद कर दिया गया है.

बांग्लादेश की लीडिंग अपोजीशन पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चीफ और फॉरमर प्राइम मिनिस्टर खालिदा जिया 17 दिन बाद नजरबंदी से मुक्त हो गईं. कंट्रोवर्शियल जनरल इलेक्शन की फर्स्ट एनिवसर्री के मौके पर देश भर में प्रोटेस्ट मूवमेंट के एलान के बाद उन्हें पार्टी आफिस में ही नजरबंद कर दिया गया था.
 
माना जा रहा है कि बीएनपी फाउंडर और जिया के हसबेंड जियाउर रहमान की 79वें बर्थडे को देखते हुए शेख हसीना सरकार ने यह कदम उठाया है. बांग्लादेश के होम मिनिस्टर असदुज्जमान खान कमाल ने कहा था कि जिया को रहमान की समाधि पर गारलेंडिंग कर के कहीं भी जाने की पूरी छूट है. संडे मिड नाइट के बाद पार्टी ऑफिस ‘गुलशन’ पर तैनात एक्सट्रा पुलिसकर्मियों और बैरिकेड को हटा लिया गया. अब वहां रेग्युरलर सिक्योरिटी करने वाले पुलिसकर्मी ही तैनात हैं.

बांग्लादेश की दो बार प्राइम मिनिस्टर रह चुकीं खालिदा जिया को को नजरबंद करने के बाद देश के डिफरेंट एरियाज में हुए बवाल में 28 लोगों की मौत हो गई थी. जिया फिर से इलेक्शन कराने की डिमांड कर ही हैं, जिसके लिए सरकार राजी नहीं है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth