केविन क्या जानें! 10 बातें जिन्हें आप जानकर कह उठेंगे वाह ग्रीनपार्क
2. सचिन तेंदुलकर जिन्हें हम क्रिकेट का भगवान कहते हैं। उन्होंने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 342 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस मैदान पर सबसे ज्यादा मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं।
4. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत में ही पहला टेस्ट मैच जिस मैदान पर जीता था, वो कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम ही है। यह मैच 1979 में हुआ था जिसमें भारत ने 153 रनों की जीत दर्ज की थी।
6. इस मैदान पर सिर्फ दो गेंदबाजों ने 5 विकेट लिए हैं और यह दोनों ही भारतीय हैं। (सौरव गांगुली और जवागल श्रीनाथ)।
8. 2005 में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में शाहिद आफरीदी ने इस मैदान पर धुंआंधार शतक लगाया था। सबसे मजेदार बात यह है कि जिस बैट से आफरीदी ने यह पारी खेली थी उसे सचिन ने उन्हें गिफ्ट किया था।
10. इस मैदान पर वनडे मैचों में सिर्फ 9 बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं। जिसमें कि 6 भारतीय हैं।