अक्षय कुमार की हर फिल्म में एक सामाजिक मैसेज होता है। इसी वजह से उन्हें देश भक्त हीरो कहा जाने लगा। हालांकि हाल में अपने एक बयान की वजह से वो खूब ट्रोल हो रहे हैं। जानें उन्होंने आखिर ऐसा क्या कह दिया था...


features@inext.co.in  KANPUR: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता है। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हाल ही में उन्होंने कनाडा में अपने फैंस से बात करते हुए कहा, 'टोरंटो मेरा फस्र्ट होम है और मैं बॉलीवुड से रिटायर होने के बाद यहीं अपना घर बसाऊंगा।'लोग बोले देशभक्ति को किया कैशउनकी यह बात सुनकर उनके इंडियन फैंस का पारा गर्म हो गया और इस बात पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जाने लगा है। लोगों ने अक्षय को ट्रोल करते हुए गद्दार तक कह दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'देख लो देशभक्ति को कैसे कैश किया जाता है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'कनाडा माता की जय।'
देशभक्ति पर उठ चुके हैं सवाल
इतना ही नहीं, यह वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर भी किया है। वैसे भी अक्षय की कनाडा की नागरिकता को लेकर कई बार उन पर सवालिया निशान लगाए जा चुके हैं। उनके विकीपीडिया प्रोफाइल में भी लिखा गया था कि वह भारत में जन्मे कनाडाई एक्टर हैं, जिसको लेकर भी काफी बवाल हो चुका है।


2019 में सलमान, शाहरुख, आमिर और अक्षय की इन फिल्मों का रहेगा इंतजारपीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे करण और अक्षय, दोनों ने प्रधानमंत्री को लेकर कही ये बातें

Posted By: Vandana Sharma