फ्रेंच और जर्मन टूरिस्ट्स तक पहुंचने के लिए केरला टूरिज्म ने उनकी लेंगवेज में फेसबुक पेज क्रिएट किए.


ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी कंट्री के स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट ने फॉरेन लेंगवेज में फेसबुक पेज क्रिएट किए गए हैं.स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर ए.पी अनिल कुमार ने कहा कि डिफरेंट लैंगवेज में कम्युनिकेट करना बहुत जरूरी है. उन्होने ये भी कहा कि दुनिया में बहुत सारे लोगों के पास जब हम उनकी लैंगवेज में पहुंचते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है.केरला टूरिज्म के ये फेसबुक पेजेस इंट्रेकटिव और रीडर फ्रेंड्ली हैं जिसपर स्टेट के की डेस्टिनेशंस की फोटोज के साथ डिस्क्रिपशन देखे जा सकते हैं. इन फोटोज से केरला की ग्लिम्पसेस मिल जाती हैं. युनाइटेजड किंगडम के बाद फ्रांस केरला के लिए सबसे बड़ा फॉरेन मार्केट है. करीब 100,000 हर साल फ्रेंच टूरिस्ट्स केरल आते हैं. जर्मनी भी केरला के लिए की मार्केट है क्योंकि यहां से सबसे ज्यादा लोग केरला आयुर्वेद ट्रीटमेंट के लिए आते हैं.
केरला टूरिज्म डिपार्टमेंट के सेक्रेट्री सुमन बिल्ला ने कहा कि आज के टेकनोलॉजी ड्रिवन वर्ल्ड में इंफार्मेशन को मोबाइल फोन और कंप्यूटर स्क्रीन पर अवेलेबल करवाई जा सकती है जहां लेंगवेज की च्वाइस बहुत जरूरी रोल प्ले करती है खास तौर से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में.

Posted By: Surabhi Yadav