Kerala Temple Mishap: केरल में दर्दनाक हादसा आतिशबाजी के दौरान लगी आग, 150 लोग घायल 8 की हालत गंभीर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kerala Temple Mishap: केरल में सोमवार देर रात एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आतिशबाजी कार्यक्रम हो रहा था। इस कार्यक्रम को देखने के लिए करीब 1,500 से अधिक लोग एकत्रित हुए थे। कहा जा रहा है कि तभी अचानक से वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लग गई और घटना स्थल पर भगदड़ मच गयी। इस दौरान हुए हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से 8 की हालत गंभीर है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी
वहीं इस संबंध में जिला कलेक्टर और पुलिस प्रमुख सहित वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी करने और राहत प्रयासों का समन्वय करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। स्थानीय विधायक एम राजगोपाल ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला कलेक्टर नीलेश्वर से भी बात की। पटाखे कम तीव्रता के थे और घटना तब हुई जब पटाखों की चिंगारी उस जगह गिर गई जहां अधिक पटाखे रखे हुए थे। मंदिर के दो समिति सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।