केरल में भारी बारिश से भूस्खलन आैर बाढ़, 24 घंटे में 26 की मौत
नई दिल्ली (पीटीआई)। भारी बारिश के कारण केरल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ और भूस्खलन से जानमाल का नुकसान हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए राज्य में सेना को तैनात किया गया है।
राज्य में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से 24 घंटों में 26 लोगों की मौत हो गई। राज्य की मदद मांगने पर राहत एवं बचाव के लिए तीन जिलों में तुरंत सेना तैनात कर दी गई जबकि बाकी जिलों में सेना को भेजा जा रहा है। भारी बारिश से इडुक्की में जानमाल की काफी क्षति हुई है।
भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से पीड़ित लोगों के राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीारएफ की टीम और सेना को लगाया गया है। एनडीआरएफ की चार टीमें चेन्नई से केरल के लिए भेजी गई हैं। बाढ़ पीड़ित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए बेंगलुरू से सेना की टुकड़ी भेजी गई है।