NEET Exam : कथित इनरवियर उतरवाने के मामले में पांच गिरफ्तार, एग्जाम सेंटर में प्रवेश के दौरान ऐसी घटना का आरोप
कोल्ल्म (एएनआई)। गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन एजेंसी और दो लोग उस काॅलेज के हैं, जहां परीक्षा का आयोजन किया गया था। मंगलवार को सुबह केरल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 के तहत दर्ज किया गया है। यह केस कोल्लम रूरल पुलिस डिस्ट्रिक्ट के चदयामंगलम थाने में दर्ज की गई है।परीक्षा के बाद कोल्लम के एसपी को दी शिकायतयह मामला तब प्रकाश में आया जब एक छात्रा ने कोल्लम के एसपी को 18 जुलाई को शिकायत दी। छात्रा ने यह शिकायत अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के लिए आयोजित नीट परीक्षा के आयोजन के बाद दी। उसने शिकायत में आरोप लगाया कि एग्जामिनेशन हाॅल में प्रवेश से पहले उससे इनरवियर उतारने के लिए कहा गया। रिपोर्ट में छात्रा के पेरेंट का आरोप था कि लड़की को इनरवियर उतारने के लिए मजबूर किया गया।