Kerala DHSE Results 2015 - Kerala HSE Exam Class 12th Result 2015 to be declared shortly on dhsekerala.gov.in or keralaresults.nic.in
यहां चेक करिए रिजल्ट
यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट kerala12.jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.
Name | |
Roll Number | |
ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Directorate of Higher Secondary Education (DHSE) ने गुरुवार यानी कि 21 मई को दोपहर तक रिजल्ट डिक्लेयर करने का एनाउंसमेंट किया था. जिसके चलते यह कल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. DHSE केरल का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने 9 मार्च से 30 मार्च के बीच 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह केरल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
2000 से ज्यादा बनाए गए थे एग्जॉम सेंटर
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Directorate of Higher Secondary Education (DHSE) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार 4,32,760 लाख छात्र-छात्राओं ने केरल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है. जिसमें कि 2,14,012 लड़के हैं जबकि 2,18,748 लड़कियां शामिल हैं. यह परीक्षा करीब 2000 से ज्यादा सेंटर्स में आयोजित कराई गई थी. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.