मुंबई में केरल के सीपीएम नेता के बेटे पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
मुंबई (पीटीआई)। केरल के सीपीएम नेता के बेटे के खिलाफ मुंबई में मंगलवार को एक महिला की शिकायत पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक 33 वर्षीय महिला का आरोप है कि केरल में सीपीएम के सचिव कोडिएरी बालाकृष्णन के 37 साल के बेटे बिनॉय विनोदिनी बालाकृष्णन ने शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया। इसके साथ उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाली महिला ने अपने एफआईआर में यह भी जानकारी दी है कि दोनों की एक आठ साल की बच्ची भी है। मुंबई में ओशिवारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया है।दुबई के डांस बार में काम करती थी महिला
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि महिला आरोपी के साथ दुबई में एक डांस बार में काम करने के दौरान संपर्क में आई थी। आरोपी अक्सर डांस बार में जाता था, इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। बाद में आरोपी ने उसे नौकरी छोड़ने को कहा और उससे शादी करने का वादा किया। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि 2010 में, आरोपी ने अंधेरी में एक फ्लैट किराए पर लिया, जहां वह अक्सर उससे मिलने आता था और दोनों का एक आठ साल का बच्चा भी है। उसने बताया कि उसे पिछले साल पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है जिसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। इसके साथ महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि बिनॉय उसे रिश्ते को लेकर धमकियां भी देता था। नेता के बेटे ने अपराध से किया इनकार
हालांकि, सीपीएम नेता के बेटे ने इस अपराध से इनकार कर दिया है और इस केस को ब्लैकमेल करार दिया है। बिनॉय ने कहा है कि वह उसे जानते हैं लेकिन उसके साथ कोई भी गलत काम नहीं किया है, वह महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। उन्होंने भी उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, 'छह महीने पहले, मुझे महिला का एक पत्र मिला जिसमें उसने मुझे पांच करोड़ रुपये देने के लिए कहा था। मैंने यह पत्र कन्नूर में पुलिस विभाग के आईजी को दिया और उसके खिलफ शिकायत दर्ज कराई। यह ब्लैकमेलिंग है और मैं इस मामले को कानूनी रूप से निपटाऊंगा। अब रहा सवाल बच्ची का तो हम अपना मेडिकल टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं, इससे सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।'