इलायची-लौंग-काली मिर्च की सीट पर कौन जीता कौन हारा
2. इलायची :- भारत में इलायची उत्पादन मामले में केरल के अलपझा शहर का नाम सबसे ऊपर आता है। अलपझा से सीपीआई (एम) के थॉमस इसॉक सबसे आगे रहे उन्हें 83,211 वोट मिले। कांग्रेस के विंसेट 52,179 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
4. जायफल :- केरल राज्य के कोट्टायम जिले में जायफल काफी मात्रा में पाया जाता है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार राधाकृष्णन को सबसे ज्यादा 73,894 वोट मिले। जबकि सीपीआई के रेजी शाखरिया को 40,262 वोट मिले।
6. दालचीनी :- दालचीनी की बात करें तो केरल के कन्नूर जिले में इसका उत्पादन सबसे अधिक है। कन्नूर जिले से कांग्रेस (सेकुलर) उम्मीदवार रामचंद्रन कदानापल्ली 41,841 वोटों के साथ नंबर वन रहे। जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार पचेनी को 40,952 वोट मिले।
8. इमली :- केरल के मालाबार जिले में इमली का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। मालाबार क्षेत्र के पलक्काड जिले में कांग्रेस नेता शफी परमबिल को सर्वाधिक 57,559 वोट मिले। जबकि बीजेपी उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन 40,076 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं।