Ambulence बीच में आई तो रोक दी लड़ाई, केरल में हुई गजब की स्ट्रीट फाइट
कानपुर ( इंटरनेट डेस्क)। आपने सड़क पर अक्सर देखा होगा कि एंबुलेंस को पहले निकलने के लिए जगह दी जाती है। एंबुलेंस को निकलने के लिए जगह न देने पर पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है। इसका मामला तो आपने हाल ही में सुना ही होगा जहां पर केरल में एंबुलेंस को जगह नहीं देने के मामले में पुलिस ने जबरदस्त एक्शन लिया। इसी बीच केरल से एक और गजब का मामला सामने आया है, जहां पर दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच में हाथापाई हो रही थी तभी सड़क पर एक एंबुलेंस आ जाती है। एंबुलेंस को निकलने की जगह देने के लिए दोनों पार्टियांआपसी लड़ाई को रोक देती हैं।
pic.twitter.com/ggpfNzQ6qK — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh)
वायरल हो गई लड़ाई
केरल में यह लड़ाई दो गुटों के बीच में सहकारी बैंक चुनाव को लेकर हो रही थी। इनमें से एक गुट कांग्रेस समर्थकों का था और दूसरा सीपीआईएम समर्थकों का। दोनों गुटों के लोग सड़क पर आपस में मारपीट कर रहे थे लेकिन एंबुलेंस के आने पर लड़ाई रोक देते हैं। केरल का यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, केरल की कहानी- कांग्रेस और सीपीआईएम समर्थक आपस में भिड़ रहे थे और तभी एक एंबुलेंस आ गई। उन्होंने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपनी लड़ाई रोक दी और बाद में फिर से लड़ाई शुरू कर दी। पहले नागरिक भावना, बाद में लड़ाई।