देश के इस राज्य में मंत्रियों व विधायकों की सैलरी हुई दोगुनी, पेंशन राशि भी बढ़ी
मंत्रियों-विधायकों के अलावा इनका भी वेतन बढ़ा
तिरुवनंतपुरम, (पीटीआई)। केरल विधानसभा में हाल ही में वेतन तथा भत्ते बढ़ाने संबंधी एक विधेयक पारित हुआ है। इससे अब मंत्रियों विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विपक्ष के नेता और चीफ व्हिप आदि का वेतन अब दोगुना हो जाएगा। यह बढ़ा हुआ वेतन व भत्ता 1 अप्रैल से प्रभावी होगा। पारित नए विधेयक के अनुसार मंत्रियों और अन्य के वेतन और भत्ते 55,000 रुपये से बढ़कर 90,500 रुपये तक हो जाएंगे।
इसके पहले 2012 में इस पर संशोधन हुआ था
वहीं विधायकों का वेतन 39,500 रुपये से बढ़कर 70,000 रुपये तक हो जाएगा। कहा जा रहा है कि वेतन और भत्ते संबंधी यह विधेयक रिटायर्ड न्यायाधीश जे एम जेम्स आयोग की सिफारिशों के आधार पर पारित हुआ है। इसके पहले 2012 में इस पर संशोधन हुआ था। वेतन और भत्ते को बढ़ाने वाले इस बिल में पिछले 5 सालों में पेट्रोल, डीजल, बिजली सहित सभी वस्तुओं के दाम बढऩे जैसे कारण बताए गए।
हवाई यात्रा भत्ता दिए जानें का भी एक नया प्रावधान
ऐसे में अब इस संशोधन के मुताबिक मंत्रियों का निर्वाचन भत्ता 12,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा। वहीं विधायी भत्ता 12,000 रुपये से 25,000 रुपये तक हो जाएगा। इस विधेयक में विधानसभा समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए हवाई यात्रा भत्ता दिए जानें का भी एक नया प्रावधान शामिल किया गया है। इसमें हवाई यात्रा भत्ता प्रति वर्ष 50,000 रुपये तक होगा।
पूर्व विधायकों की पेंशन 1,000 रुपये बढ़ाने का बिल
वहीं इस संशोधन के वित्तीय निहितार्थ के संबंध में बिल में कहा गया है कि केरल में प्रति वर्ष लगभग 5.25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय किया जाएगा। इसके अलावा पूर्व विधायकों की पेंशन राशि 1,000 रुपये तक बढ़ाने का एक अलग बिल भी था। वहीं अधिकतम पेंशन जिसमें एक सदस्य को 35,000 रुपये मिलते हैं, इसमें अब प्रति माह 50,000 रुपये तक की पेंशन मिलेगी।