चीन को कीनिया में 'चोर समझा जाता हैं'
चीन की मदद से हाल ही में आठ-सड़कों वाले ठीका सुपरहाइवे का निर्माण किया गया था. इसे पूरा कर लिया गया है लेकिन इस पर काम करने वाले चीन के लोग अभी भी यहाँ पर मौजूद हैं.उनमें से कई लोग राजधानी नैरोबी में आपको व्यापार करते मिल जाएंगे. उन्होंने छोटी दुकानें खोल ली हैं. इन दुकानों में आपको सेकेंड-हैंड गाड़ियाँ, कपड़ें या फिर फ़ोन मिल जाएंगे.चीन के लोग सेकेंड-हैंड फ़ोन बेचने के लिए खासे बदनाम हैं. नैरोबी में लोगों को सस्ती चीज़ें बहुत पसंद हैं.मैंने सुना है कि चीन के लोग बीज़िंग या फिर चीन के दूसरे शहरों में अपनी जान-पहचान के लोगों से यहाँ सस्ते सामान मंगवाते हैं. यानी ये लोग यहाँ पर सामान डंप कर रहे हैं. ये बात स्थानीय लोगों को पसंद नहीं आ रही है.निवेश की खातिर
लोग कह रहे हैं कि वो इस बारे में सरकार से बात करेंगे कि इन लोगों को या तो अपने देश वापस भेजा जाए या फिर निर्माण के दूसरे कार्यों में लगाया जाए.
हमने तंजानिया में देखा है कि वहाँ से चीन के अवैध आप्रवासियों को वापस चीन भेज दिया गया. घाना में हज़ारों ऐसे लोगों को, जो खुद को निवेशक बताते थे लेकिन वो स्थानीय लोगों के साथ छोटे अवसरों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, उन्हें भी वापस भेज दिया गया.कीनिया भी उसी दिशा की ओर जा सकता है.
इसी तरह हमें अपने वैज्ञानिकों को लेकर चिंता है जो या तो अमरीका या फिर यूरोप जा रहे हैं. ज़्यादातर लोग यूरोप नहीं जाना चाहते क्योंकि वहाँ रहना बहुत महंगा है.