KVS Fee payment by Google Pay : मोदी सरकार द्वारा ऑनलाइन पेमेंट सिस्‍टम को और भी बेहतर बनाने और सभी जगह लागू करने के प्रयासों को असर लगातार दिख रहा है। अब देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की स्‍कूल फीस गूगल पे फोन पे जैसे तमाम यूपीआई प्‍लेटफॉर्म्‍स के द्वारा जमा हो सकेगी।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। KVS Fee payment by Google Pay: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों स्‍टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। अभी तो उन बच्‍चों की फीस जमा करने के दो ही तरीके थे, या तो यूनियन बैंक के कैश कांउटर पर चालान जमा करके या फिर यूनियन बैंक की वेबसाइट से। ऐसे में जिन गार्जियंस के पास कम्‍प्‍यूटर न हो, उन्‍हें काफी मुश्किल होती थी। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने इस मामले में उन्‍हें काफी राहत दे दी है। अब वो सभी अपनी स्‍कूल फीस भारत बिल पेमेंट सिस्टम से जुड़े Google Pay, BHIM UPI, Phone Pay, Amazon Pay समेत लगभग सभी ऑनलाइन वॉलेट से कर सकेंगे। केवीएस का यह ऑनलाइन कदम छात्रों और अभिभावकों को काफी राहत देने वाला है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने यह कदम गार्जियंस की दिक्कतों को देखते हुए रिजर्व बैंक की सलाह के बाद उठाया है। बता दें कि रिजर्व बैंक ने तमाम संस्थानों से ईज आफ डूइंग बिजनेस और डिजिटल इंडिया की पहल के जरिये सभी टाइप के पेमेंट को BBPS यानि भारत बिल पेमेंट सिस्‍टम के जरिए कराने की सलाह दी थी।

BBPS से जुड़ी सभी एप द्वारा फीस की हो सकेगी पेमेंट
BBPS के प्‍लेटफॉर्म्स की हेल्‍प से देश के करीब 1250 केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 14 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स खुश होंगे। बता दें कि पेमेंट वॉलेट और BBPS द्वारा पेमेंट करने के इस सिस्टम को शुरू करने के पहले केवीएस ने जनवरी 2024 में इसका सफल ट्रायल भी किया था। अब स्‍टूडेंट्स की फीस फोन-पे, गूगल-पे, भीम यूपीआई और अमेजन-पे सहित भारत बिल पेमेंट सिस्टम से जुड़े करीब 400 एप के जरिये पे की जा सकेगी। यानि अब गार्जियंस किसी भी एप के बिलर सेक्‍शन में जाकर KVS फीस को सलेक्‍ट करेंगे और फिर बच्‍चे की यूनीक स्‍टूडेंट आईडी फीड करके उसकी फीस पे कर पाएंगे।

Posted By: Chandramohan Mishra