केदारनाथ Review: कमजोर कहानी पर भारी सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की अदाकारी
कहानी : यूं समझ लीजिए, ये केदारनाथ बेस्ड टाइटैनिक मूवी है।
रेटिंग : 3.5 STAR और सारा अली खान को पंडित का आशीर्वादसमीक्षा : प्यार से तो दुनिया का पुराना बैर है, वही इस फिल्म की मेन थीम है।अदाकारी :
साराअली खान में बहुत पोटेंशियल है, वो फुल तैयारी के साथ आई हैं और निर्देशक अभिषेक कपूर ने उन्हें इमोशन्स को एक्सप्रेस करने का खूब मौका दिया है। अगर सारा ने दो एक अच्छी फिल्म कर लीं तो कह सकते हैं कि सारा किसी भी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती है। अमृता सिंह की स्ट्रांग छवि उनमे भी दिखती है और कहना गलत नहीं होगा कि अगर वो मेहनत करती रहीं तो वो आलिया की तरह जल्दी ही एस्टेब्लिश हो जाएंगी। सारा के एफर्ट को फुल मार्क्स। सुशांत अपने रोल में रचबस जाते हैं और ये उनके अच्छे परफॉर्मेन्स में से एक हैं। स्टड टाइप रोल में कुछ खास न कर पाने के बाद, क्रीपी विलेन के तौर पर निशांत दहिया काफी बेहतर परफॉर्म करते हैं, बेहतर फिल्म चुनी जाए तो वो भी एस्टेब्लिश हो सकते हैं। नीतीश भारद्वाज समेत सारी कास्ट अच्छी है।
#kedarnathTrailer is absolutely BRILLIANT. Grandeur , BG score & Performances, direction all looking top notch . @itsSSR @Abhishekapoor @RonnieScrewvala #Kedarnath https://t.co/2urPfXgjAY
— Sumit kadel (@SumitkadeI)अगर इसे एक लवस्टोरी की तरह देखा जाए तो केदारनाथ इस साल जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क से कहीं बेहतर है। फिल्म धर्म और प्रेम के बारे में जो भी कहना चाहती है वो अंडरटोन में कहती जरूर है। इस फिल्म को सारा अली खान और सुशांत के बढ़िया परफॉर्मेन्स के लिए जरूर देखें। गरीबों की टाईटेनिक, मेरा मतलब है 'केदारनाथ'P.S : ये फिल्म लव जिहाद प्रोमोट नहीं करती, हर धर्म के आशिक की तरह हीरो बहुत मार खाता है, उसको देख के कोई न लव करेगा न जिहाद।Review by : Yohaann Bhaargava
Twitter : @yohaannn