सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ इन दिनों बाॅक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्न कर रही हैं। वहीं उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो एक ऐसा अपशब्द है जिसे वो बात-बात में अकसर यूज करती हैं। वो क्या है यहां जानें...


features@inext.co.in  KANPUR: फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें बुरी बातें कहने की लत लगी हुई है। उसमें भी खासकर एक शब्द ऐसा है, जिसको वह कुछ बुरा होने पर बार-बार बोलती हैं। वो ऐसी शब्द है जिसे में गाली भी समझ सकते हैं या आम बोलचाल की भाषा भी मान सकते हैं।ये गाली देती हैं सारा बार-बार
बातचीत के दौरान सारा ने कहा, 'जी हां, मैं एक शब्द का बार बार यूज करती हूं। जब भी मेरे साथ कुछ अच्छा या बुरा होता है।' सारा कहती हैं कि वह 'मां की आंख' बार-बार बोलती हैं। उन्हें पता है कि ये शब्द बुरा है, लेकिन फिर भी वह इसे बोलती हैं। गौरतलब है कि सारा अली के लिए इस साल दिसंबर का महीना बड़ा खास है। सारा की अगली फिल्म सिंबा जल्द रिलीज के लिए तैयार हैं।Box Office Collection: सारा-सुशांत ने 4 दिनों में की इतने करोड़ की 'केदारनाथ' यात्रा, इन वजहों से '2.0' पर पड़ी भारीअब रणवीर सिंह और अजय देवगन के बीच छीड़ी जंग, जानें कौन ज्यादा बेहतर 'सिंबा' या 'सिंघम'

Posted By: Vandana Sharma