ISL: एफसी पुणे सिटी को हराकर केरला ब्लास्टर्स पहुंचे सेमीफाइनल में
सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली बनी तीसरी टीम
केरल आईएसएल के सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बन गई है. जानकारी के अनुसार केरल के 14 मैचों में 19 अंक हैं. केरल से पहले चेन्नई और एफसी गोवा पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. वहीं केरल से मिली शिकस्त के बाद पुणे अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. जानकारों का कहना है कि ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति वाला मैच था. इस मैच में केरल ने बाजी मार ली.
केरल की जीत का श्रेय संदीप नंदी को
मैच में ब्लास्टर्स के लिए कनाडा के ह्यूम ने निर्णायक गोल 23वें मिनट में फ्री किक के जरिए गोल किया. इस बीच पुणे ने भी गोल के लिए कई तरह के बेहतरीन प्रयास किए, लेकिन अंत तक भी उसे कामयाबी हासिल नहीं हो सकी. गोलकीपर संदीप नंदी को केरल की जीत का पूरा श्रेय जाता है. संदीप ने कई मौकों पर शानदार बचाव भी किए और एफसी पुणे के प्रयासों को विफल करने में सफल भी रहे.
अब होगा एटलेटिको डी कोलकाता और एफसी गोवा के बीच मैच
अब बुधवार को होने वाले एटलेटिको डी कोलकाता और एफसी गोवा के बीच मैचों से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम का फैसला होगा. इस दौरान अगर कोलकाता जीत हासिल करने में कामयाब रहता है या फिर मैच ड्रा भी हो जाता है तो भी वह सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा. वहीं अगर टीम हारती है तो उसे अन्य मैचों के समीकरण और गणित पर निर्भर रहना होगा.