Kawasaki ने अपनी नई बाइक Ninja 300 मार्केट में उतार दी है. Rs 3.5 लाख के एक्स शोरूम प्राइस के साथ ये बाइक दिल्ली में अवेलेबल है. इस बाइक की बुकिंग ऑर्लेडी स्टार्ट हो चुकी है. नई 'Ninja 300' कावासाकी रेंज की फोर्थ बाइक है जो इंडिया में लांच हुई है और ये Ninja 250 R का इंप्रूव्ड वर्जन है. इस बाइक में कावासाकी की सुपर स्पोर्ट्स बाइक के होस्ट फीचर्स हैं जो किसी भी बाइक लवर को इंप्रेस करेंगे.

निंजा 300 जो इंडिया में लांच हुई है उसमें फिलहाल ABS(एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) नहीं है और आगे होगा या नहीं इसके बारे में भी अभी कुछ कहा नहीं गया है. इंडिया में इस बाइक को बजाज ऑटो के प्रोबाइकिंग स्टोर्स के थ्रू ही खरीदा और सर्विस कराया जा सकेगा.
काफी सारे नए फीचर्स के साथ पैक्ड इस नई बाइक में आपको मिलेगीबेहतरीन टेकनोलॉजी जिसमें होगा नए सिलेंडर हेड के साथ इंम्प्रूव्ड इंजन, लांगर स्ट्रोक, लाइटर पिस्टन, स्लिपर क्लच और बहुत कुछ.
चलिए देखते हैं कि और क्या-क्या खास है इस बाइक में-

Engine

Type - लिक्विड कूल, 4 स्ट्रोक पैरेलल ट्विनDisplacement - 297 ccBore & stroke- 62.0x49.0mmCompression ratio- 10.6:1Valve system- DOHC, 8 वॉल्व्सFuel system- डुअल थ्रोटल के साथ फ्यूल इंजेक्शनIgnition- डिजिटलStarting- इलेक्ट्रिकLubrication- वेट संपTransmission- 6 स्पीड रिटर्नMax power- 39Ps@11000rpmMax torque- 27NM@10000rpm
Frame

Type- ट्यूब डॉयमंड स्टील फ्रेम


Brakes

Front- 290mm पेटल डिस्क Caliper- डुअल पिस्टन Rear-  220mm पेटल डिस्क Caliper- डुअल पिस्टन
Dimensions

Overall length- 2015 mmOverall width- 715mmOverall height- 1110mmWheel base- 1405mmGround clearance- 140mmSeat height- 785mmCurb mass(weight of bike)-172kgFuel tank capacity- 17 litres Posted By: Surabhi Yadav