कावासाकी बजाज मोटर्स ने दीपावली पर अपनी नई बाइक कावासाकी जेड250 लांच कर दी है. कंपनी ने इस बाइक को 2 लाख 99 हजार रुपये में लांच की है.


बजाज की तीन लाख वाली बाइककावासाकी बजाज ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक काबासाकी बजाज निंजा z250 को लांच कर दिया है. हाई-एंड बाइकिंग सैगमेंट को टारगेट करती हुई यह बाइक इंडिया में 2.99 लाख रुपये में अवेलेबल होगी. गौरतलब है कि इस बाइक का लुक z800 जैसा ही है इसलिए युवा वर्ग द्वारा इस बाइक को आसानी से पसंद किया जा सकता है. निंजा 300 जैसा है बाइक का पिछला हिस्साइस बाइक का टेल सेक्शन यानि पिछला हिस्सा निंजा 300 जैसा है जिससे यह बाइक अट्रेक्टिव लगने लगती है. इसके साथ ही बाइक में एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो बाइक को मस्क्यूलर लुक देती है. गौरतलब है कि इस बाइक में ट्यूब डायमंड स्टील फ्रेम है. यह बाइक 1400 एमएम के व्हील बेस से लैस है. 17 लीटर का फ्यूल टैंक और जोरदार इंजन
काबासाकी ने इस बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया है. अगर बात करें बाइक के इंजन की तो इस बाइक में लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन, 249 सीसी, 8 वाल्व डीओएचसी इंजन है. इस पॉवर केपेसिटी के साथ यह इंजन 11 हजार आरपीएम पर 32पीएस और 21एनएम टॉर्क 10 हजार आरपीएम पर देता है. इसके साथ ही इंजन स्लीवलेस डाई-कास्ट एल्यूमिनियम सिलिंडर से लैस है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra