डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन ने बेटी को जन्‍म दिया है. केट को शनिवार सुबह लेबर पेन के बाद लंदन के एक हॉस्‍िपटल में एडमिट कराया गया था. केनसिंगटन पैलेस ने टि्वटर के जरिए बेटी के जन्‍म की जानकारी दी.

400 करोड़ के सट्टे का खेल
पैलेस के अधिकारियों ने बताया कि प्रिंस विलियम की पत्नी को सेंट मैरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे चुकी हैं. आपको बताते चलें कि केट मिडलटन ने जुलाई 2013 में प्रिंस जॉर्ज को इसी हॉस्िपटल में जन्म दिया था. वहीं इस बार रॉयल बेबी के ऊपर 400 करोड़ का सट्टा लग चुका है. हालांकि बेटी के जन्म से पहले प्रिंस विलियम का कहना था कि उन्हें नहीं पता कि होने वाला बच्चा लड़का होगा या लड़की. फिलहाल बच्ची के जन्म की खबर ट्विटर पर दे दी गई है.

Her Royal Highness The Duchess of Cambridge was safely delivered of a daughter at 8.34am.

— Kensington Palace (@KensingtonRoyal) May 2, 2015

Her Royal Highness and her child are both doing well.

— Kensington Palace (@KensingtonRoyal) May 2, 2015>

अनोखा तरीका आएगा सामने

हालांकि, बच्चे के लिंग की जानकारी बकिंघम पैलेस के गेट पर आधुनिक और पारंपरिक तरीके को मिलाकर प्रतीकात्मक रूप में दी जाएगी. दरबार में इस शाही बच्चे का स्थान अपने दादा, पिता और भाई के बाद उसका सिंहासन के लिए बनी लाइन में चौथा होगा.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari