दुनिया के सामने इतिहास रचने को तैयार हैं ये कश्मीरी खिलाड़ी, जानिए कैसे
ये हैं वो युवा खिलाड़ी
श्रीनगर के इन फुटबॉल प्लेयर्स का नाम है बासित अहमद और मोहम्मद असरार। ये बात किसी से नहीं छिपी है कि इस समय घाटी में जबरदस्त तनाव फैला हुआ है। इन हालातों के कारण बीते 4 महीने से स्कूल और खेलकूद के मैदान में स्टूडेंटस कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इन हालातों को देखते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने स्पेन के इस फुटबॉल क्लब से हाथ मिलाया।
यहां से हुई शुरुआत
ऐसा करने के बाद अब जमीनी स्तर पर यहां प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलने की शुरुआत हो गई है। ये शुरुआत हुई है यहां के दो फुटबॉल प्लेयर्स से। बासित अहमद और मोहम्मद असरार से। इन दोनों ने घाटी में जिस तनाव के बावजूद खेल के प्रति अपने प्रेम और जुनून को बरकरार रखा है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। दोनों फिलहाल स्पेन की टीम में जगह बना चुके हैं।
पढ़ें इसे भी : जानते हैं आप भारत की 'मिसाइल वुमैन' को, जिन्होंने 'अग्नि IV' और 'अग्नि V' को किया था डेवलप
तब मिला इन दोनों को मौका
सीआरपीएफ के जवानों की पहल से बासित और असरार को स्पेन की टीम के साथ खेलने का मौका मिला है। इससे बेहद उत्साहित बासित कहते हैं कि इतना बड़ा तो उन्होंने सपना भी नहीं देखा था। फिलहाल वो इससे बेहद खुश हैं। वहीं असरार कहते हैं कि उन्होंने भी कभी इस बारे में नहीं सोचा था।
पढ़ें इसे भी : कहीं पड़ाका तो कहीं पुचका, अलग-अलग राज्यों में इन नामों से पुकारे जाते हैं गोल गप्पे
ऐसा कहते हैं ये प्लेयर्स
उनका कहना है कि अब इस फील्ड में भी कॉम्पटीशन बहुत तगड़ा है। उनको इस बात की खुशी है कि बासित को भी चुना गया। अब उनको बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। वो अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे। दोनों अपनी इस उपलब्धि को लेकर बहुत ज्यादा खुश हैं। उनके साथ श्रीनगर के सभी लोग बहुत खुश है।
पढ़ें इसे भी : लो आ गया वॉलपेपर टीवी, दीवार पर चिपका कर घर को बना लो सिनेमा हॉल!
ऐसा कहना है कॉन्ट्रैक्टर्स का
वहीं कॉन्ट्रैक्टर्स का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों के खेल से जुड़े सारे खर्च को स्पेन क्लब की ओर से पूरा किया जाएगा। इसी के साथ ही सीआरपीएफ कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल जुल्फीकार हसन कहते हैं कि सीआरपीएफ ने स्पेन क्लब के साथ हाथ मिलाया। उसी का नतीजा है ये कि दोनों युवाओं को इसका फायदा मिला।