Karun Chandhok: Poster boy of car racing in India
26 साल का करुण चंडोक फार्मूला-वन रेसिंग ट्रैक पर एक नये इंडियन पोस्टर ब्वाय है. हालाकि बहरीन ग्रैंड प्रिक्स में हिस्पेनिया रेसिंग टीम के लिए अपने पहले फार्मूला-1 रेस में चंडोक कुछ खास नहीं कर पाए थे फिर भी चंडोक पर कई बाजियां लगी होंगी और इस फास्ट एंड फ्यूरियर गेम में उनकी मौजूदगी ही इंडिया के लिए बहुत बड़ा एचीवमेंट होगी.
चंडोक का करिअर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. चंडोक 2008 में विजय माल्या की फोर्स इंडिया टीम के साथ जुड़े. 2009 में टीम के ड्राइवर फिशेला के फेरारी टीम में शामिल होने के बाद चंडोक उनकी जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार थे लेकिन बाद में विटाटोनियो लियुजी को उनकी जगह शामिल कर लिया गया. हालाकि इससे फार्मूला वन रेसिंग में शामिल होने के उनके सपने को गहरा झटका लगा था लेकिन चंडोक ने इसके बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ी थी. आखिरकार 2010 स्पेन की हिस्पेनिया रेसिंग एफ 1 टीम के उनके साथ करार के बाद उनका यह सपना पूरा हुआ.