Chandu Champion Collection: भारी भरकम प्रमोशन के बाद कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को फाइनली थिएटर्स में रिलीज हुई। फिल्म पहले ही दिन से थिएटर्स में छाई हुई है इसी के साथ अब फिल्म ने मंडे टेस्ट पास करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chandu Champion Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को फाइनली थिएटर्स में रिलीज हुई। लंबे समय से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर हाइप बना हुआ, जिस वजह से हर कोई इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। इस फिल्म में कार्तिक पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का रोल प्ले कर रहे हैं। भारी भरकम प्रमोशन के बाद कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' पहले ही दिन थिएटर्स में छा गई, जिसका सबूत फिल्म का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। इसके अलावा फर्स्ट वीकेंड पर छप्परफाड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने के बाद अब फिल्म मंडे टेस्ट में भी पास हो गई है।

View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

मंडे टेस्ट में पास या फेल?
सैल्कनिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन 4.75 करोड़ के साथ अपना खाता खोला। बात करें फिल्म के फर्स्ट वीकेंड की तो चंदू चैंपियन ने शनिवार को 7 करोड़ और रविवार को 10 करोड़ कमाते हुए कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं मंडे टेस्ट में पास होते हुए फिल्म ने ओपनिंग डे के बराबर कमाई की है। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 4.75 करोड़ रहा। फिल्म ने महज तीन दिन में ही 21.75 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं इस आंकड़े को छूने में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को करीब 7 दिन का समय लगा था। बता दें कि, कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए 1.5 साल में 18 किलो वजन कम किया है।

View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

एडवांस बुकिंग में मारी थी बाजी
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट में बताया गया कि, फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने अपनी रिलीज से एक दिन पहले यानी की 14 जून तक 27, 498 टिकट बेच दिए थे। जिसकी जरिए फिल्म ने रिलीज से पहले 77.98 लाख की कमाई कर डाली। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर इतना कमाल का था कि, फैंस फिल्म की रिलीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Posted By: Anjali Yadav