पद्मावत के बाद 'सोनू के टीटू की स्वीटी' रेस में आगे, इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्में
फिल्म की अब तक की कुल कमाई
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी लगातार एक के बाद एक कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ते ही चली जा रही है। ये फिल्म अपने लगातार शानदान बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के चलते साल की दूसरी हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म की बॉक्स ऑफिस सक्सेज तो उम्मीद से परे है। फिल्म ने अब तक टोटल 86. 76 करोड़ रुपए की कमाई की है। तरण के ट्वीट के अनुसार फिल्म का तीसरे हफ्ते का कलेक्शन रेट भी काफी शानदार रहा। फिल्म ने शुक्रवार को 2.27 करोड़ रुपए कमाए , शनिवार को 4.12 करोड़ की कमाई की और रविवार को फिल्म ने 4.66 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
#SonuKeTituKiSweety continues to woo audience... Is doing WONDERS at the BO... Emerges a BLOCKBUSTER... [Week 3 2.27 cr, Sat 4.12 cr, Sun 4.66 cr. Total: ₹ 86.76 cr. India biz... #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh)देश ही नहीं विदेश में भी किया अच्छा बिजनेस
ये फिल्म जिस टॉपिक पर बनाई गई है वो टॉपिक कहीं न कहीं युवाओं के मन को छू जाता है इसलिए देश में इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म के गानों ने तो रिलीज होते ही धूम मचा दी। वहीं विदेश की बात करें तो फिल्म ने वहां भी अपना जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छेडी़ है। इस फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर महज 2 हफ्तों में 12 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। तरण के मुताबिक फिल्म विदेशों में अभी और कलेक्शन करने का दम रखती है।
पद्मावत ने किया 291.57 करोड़ का बिजनेस
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 291.57 करोड़ रुपए रहा। पद्मावत साल 2018 की पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ रुपए के ऊपर कमाई कर डाली। कुछ ही दिनों में फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई पार करने के करीब भी पहुंच ही गई। फिल्म की रिलीज के पहले लगभग 4 बार इसकी रिलीज डेट आगे बढा़ई गई। कॉन्ट्रोवर्सी के चलते फिल्म के कई सीन काटे भी गए।
अय्यारी ने पांचवें नंबर के साथ 18.14 करोड़ रुपए का आंकडा़ छुआ
नीरज पांडे की इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेई अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म इस साल की पांचवें नंबर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है जिसा नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.14 करोड़ रुपए है।