Kartik Aaryan की अपकमिंग फिल्म चंदू चैम्पियन 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है। जिसमें कार्तिक एथलीट मुरलीकांत पेटकर के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए कार्तिक ने काफी वेट लॉस किया है वहीं अब एक्टर ने अपनी इस वेट लॉस जर्नी का एक वीडियो भी शेयर किया है। कार्तिक ने 'चंदू चैंपियन' को अपने कैरियर की अब तक की सबसे चैलेंजिंग फिल्म बताया है क्योंकि इस रोल के लिए उनकी बॉडी का ट्रांसफॉर्मेशन सच में हैरान कर देने वाला है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chandu Champion Kartik Aaryan Weight Loss 18 Kg: साल 2022 में साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी फ्रेडी रिलीज हुई थी, जिसमें कार्तिक आर्यन 90 किलो के थे। इसके बाद कबीर खान की फिल्म चंदू चैम्पियन के रोल की वजह से 72 किलो तक पहुंचने के लिए कार्तिक ने 18 किलो वजन घटाया है, जिसमें कार्तिक एक बॉक्सर का रोल प्ले करने वाले है। एक तरफ जहां फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस एक्साइटेड हैं, तो वहीं दूसरी ओर कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को शॉक कर दिया हैं।

View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

रिसेंटली कार्तिक आर्यन ने अपने इस कमाल के ट्रांसफॉर्मेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्टर ने अपनी दो फोटो पोस्ट की हैं, पहली में उनका पेट बाहर निकला हुआ है और दूसरी में वो एकदम फिट और पतले नजर आ रहे है। वहीं इस फोटो को कैप्शन देते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा कि, '39% बॉडी फैट से 7% बॉडी फैट तक।'

जिम में बहाया पसीना
इसके अलावा कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 जून को ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो को शेयर किया था। जिसको देखते ही फैंस के होश उड़ गये, क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि वजन घटाने की वजह से कार्तिक को कई चैलेंजेस का सामना करना पड़ा। वीडियो में कार्तिक कहते हैं कि, उन्हें नहीं लगा था कि ये इतना चैलेंज होगा, इसके लिए उन्होंने जिम में रात-दिन पसीना बहाया, स्विमिंग की और बॉक्सिंग करके अपना वजन घटाया है। इतनी कड़ी मेहनत के बाद ही कार्तिक चंदु चैम्पियन के लिए फैट टू फिट बनें।

View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन ने डेढ़ साल में घटाया वजन
कार्तिक आर्यन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ''अनिद्रा' से 'फिटनेस उत्साही' बनने तक, यह वाकई मेरे लिए डेढ़ साल की यादगार जर्नी है। लेजेंड किंवदंती श्री मुरलीकांत पेटकर के जीवन ने न केवल मुझे एक मजबूत इंसान बनाया, बल्कि यह विश्वास भी दिलाया कि अगर आप सपने देख सकते हैं, तो आप उसे हासिल भी कर सकते हैं। कुछ भी असंभव नहीं है। पहले मम्मी कहती थी, 'बेटा जिम जाओ' लेकिन आज कल हालात ऐसे हैं कि उन्हें कॉल करके बोलना पड़ता है, 'बेटा जिम से वापस आ जाओ।'

Posted By: Anjali Yadav