निदाहास ट्रॉफी फाइनल : आखिरी गेंद में छक्का पड़ा और हार गया बांग्लादेश, भारत ने 4 विकेट से जीता मैच
आखिरी गेंद पर निकला परिणामइंडियन ओपनर बैट्समैन और टाइएंगुलर टी-20 सिरीज में टीम की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा के अर्धशतकीय प्रहार (56 रन), मनीष पांडे (28 रन) और दिनेश कार्तिक (8 गेंद पर नाबाद 29 रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 04 विकेट से हराकर सिरीज अपने नाम कर ली। रविवार को खेले गए निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सिरीज के फाइनल में बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाकर 167 का टारगेट इंडिया के सामने रखा था। टीम की ओर से शब्बीर ने सर्वाधिक शब्बीर रहमान ने 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा महमदुल्लाह ने 21 रनों का योगदान दिया। रोहित का बोला बल्ला
167 रन का टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया को एक सधी हुई मगर मजबूत सलामी साझेदारी की जरूरत थी। ऐसे में, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के रन चेज को पहले 10 ओवर्स में आसान बनाया। रोहित ने 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। हालांकि, उन्हें दूसरे एंड से कुछा खास मदद नहीं मिली और पहले विकेट के तौर पर शिखर धवन (7 रन) पर आउट हो गए। उनकी जगह बल्लेबाजी में उतरे रैना स्लिक कैच देकर जीरो पर आउïट हो गए। इंडिया के 32 रन पर दो विकेट गिर चुके थे। ऐसी सिचुएशन में केएल राहुल ने 24 रन की पारी खेलकर टीम को सबल दिया। हालांकि, 9.3 ओवर में वह आउट हो गए और टीम का स्कोर 83 पर 3 था। ऐसे में, बल्लेबाजी करने उतरे मनीष पांडे ने टीम की जरूरत को बखूबी समझते हुए अपने खेल को उसी प्रकार से मोड़ दिया। 13.2 ओवर में रोहित शर्मा के 56 रन के स्कोर पर आउट हो जाने के बाद टीम का टोटल 98-4 हो गया था। ऐसी सिचुएशन में मनीष ने संभली हुई पारी खेलकर टीम की उम्मीदें कायम रखीं।