कर्नाटक सरकार के एेलान के बाद आज वहां मनार्इ जा रही है। वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। विराेध करने में बीजेपी समेत कर्इ धार्मिक संगठन शामिल हैं। दो शहरों में धारा 144 लागू कर दी गर्इ है।


कानपुर।  कर्नाटक में आज टीपू सुल्तान की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस उपलक्ष्य में आज जगह-जगह भव्य कार्यक्रमों का आयाेजन हो रहा है।  वहीं बीजेपी समेत कुछ धार्मिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।  इस संबंध में बीजेपी जिला सचिव सज्जल कृष्णन का कहना है कि सरकार जनता पैसा बर्बाद कर रही है। टीपू सुल्तान कोई योद्धा नहीं था। उसने बड़ी संख्या में हिंदुओं का कत्ल किया था और मंदिरों पर भी हमले पर किए थे बावजूद इसके उसका महिमामंडन क्यों किया जा रहा है? ये वोट बैंक की राजनीति है।  


इन शहरों में कर्फ्यू लगने का आदेश दे दिया

वहीं टीपू जयंती पर पहले से ही बेंगलुरु, मैसुरु और कोडागू में कई जगहों पर प्रदर्शन और विरोध के सुर देखते हुए प्रशासन अलर्ट है।  बड़ी संख्या में सड़कों पर पुलिस बल तैनात है। सुरक्षा कर्मी हालात बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखे हैं ।इतना ही नहीं कल ही राज्य सरकार ने हुबली और धरवाड में धारा 144 लागू करवाने की घोषणा कर दी थी। इसमें 10 और 11 नवंबर को सुबह 6 बजे और 7 बजे से इन शहरों में कर्फ्यू लगने का आदेश दे दिया था।  


कुछ धार्मिक संगठन इस पर विराेध जता रहे

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के गठबंधन वाली कर्नाटक सरकार के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि टीपू सुल्तान के जन्म दिन मनाने को लेकर पिछली सरकार की नीति लागू रहेगी। ऐसे में इस साल भी राज्य में 10 नवंबर को टीपू जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। यहां पर साल 2016 से टीपू सु ल्तान की जयंती मनाई जा रही है। हालांकि सरकार के इस आदेश के बाद से वहां बीजेपी समेत कुछ धार्मिक संगठन इस पर विराेध जता रहे थे।

कर्नाटक : सीएम कुमारस्वामी बोले नहीं टूटेगा गठबंधन, पांच साल पूरे करेगी सरकार

येदियुरप्पा का दावा कांग्रेस और जेडीएस के नेता बीजेपी में आने को तैयार, पार्टी कार्यकर्ता रखें निगाह

Posted By: Shweta Mishra