कर्नाटक राज्‍य के आबकारी मिनिस्‍टर सतीश जरकीहोली ने अंधविश्‍वास को तोड़ने के लिए श्‍मशान पर एक रात गुजारने का फैसला किया. इसके बाद मंत्री ने अपने साथी मंत्रियों के साथ श्‍मशान में रात बिताई और डिनर भी किया.


श्मशान पर गुजारी रात और किया डिनरकर्नाटक राज्य सरकार में आबकारी मंत्री सतीश जरकीहोली ने श्मशान से जुड़े अंधविश्वासों को तोड़ने के लिए अपने साथी मंत्रियों के साथ मिलकर मुहीम शुरू कर है. इस मुहीम के तहत मंत्री ने अपने साथी मंत्रियों के साथ श्मशान पर एक रात गुजारी और डिनर भी किया. इस मुहीम का उद्देश्य लोगों में श्मशान भूमि से जुड़े अंधविश्वासों को तोड़ना है. कर्नाटक सरकार में आबकारी मंत्री ने इस मुहीम के माध्यम से यह संदेश दिया कि इन जगहों पर भूत-प्रेत नही होते हैं. बल्कि यह जगहें काफी पवित्र होती हैं. इस मुहीम के लिए वैकुंठ धाम शवदाह ग्रह को चुना जहां सतीश जरकीहोली ने अपने साथियों के साथ डिनर भी किया. अंधविश्वास के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
कर्नाटक के आबकारी मंत्री सतीश जरकीहोली ने कहा कि इस मुहीम का उद्देश्य लोगों में विश्वास पैदा करना है कि यह जगहें भूतों के लिए नही जानी चाहिए. दरअसल लोगों में आमतौर पर यह धारणा होती है कि श्मशान और कब्रगाहों में भूत प्रेत के साए रहते हैं. लेकिन जरकीहोली ने कहा कि वह इस मिथक को तोड़ना चाहते हैं कि इन जगहों पर भूत प्रेत होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सत्ता में रहे या ना रहें, अंधविश्वास के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra