कर्नाटक संकट : सीएम कुमारस्वामी अमेरिका से लाैटे , रामलिंग से की गोपनीय मुलाकात
बेंगलुरु (एएनआई)। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार एक बार फिर से संकट में आ गई है। ऐसे में यहां राजनीतिक संकट की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कांग्रेस विधायक रामलिंग रेड्डी से मुलाकात की।सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात बेहद गोपनीय स्थान पर हुई। रमेश कुमार को इस्तीफा सौंप दिया हैजेडीएस-कांग्रेस की 13 महीने पुरानी गठबंधन सरकार शनिवार को 11 विधायकों के इस्तीफे के बाद मुसीबत में आ गई। वहीं जेडीएस के विधायक एच विश्वनाथ ने शनिवार को दावा किया था कि 14 विधायकों ने संयुक्त रूप से अध्यक्ष केआर रमेश कुमार को इस्तीफा सौंप दिया है और उनसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है।अमेरिका से लाैट अाए सीएम कुमारस्वामी
कर्नाटक में जब शनिवार को राजनीति में ये नाटकीय मोड़ आ रहे थे उस समय कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका में थे। ऐसे में जैसे ही उन्हें कर्नाटक में इस राजनीतिक उथल-पुथल की जानकारी मिली वह रविवार को बेंगलुरु लौट आए। कर्नाटक में रामलिंग रेड्डी को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता माना जाता है। कर्नाटक में देवगौड़ा से मिलने पहुंचे शिवकुमार, गठबंधन के 11 विधायकों के इस्तीफे से मचा घमासानकर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर संकट, गठबंधन के 11 MLA ने दिया इस्तीफा
बागी विधायक मुंबई के होटल में माैजूद वहीं आनंद सिंह, रमेश जारकिहोली, बीसी पाटिल, एच विश्वनाथ, नारायण गौड़ा, एस हेब्बर, महेश कुमटल्ली, गोपालय्या, और प्रताप गौड़ा पाटिल ने भी अपना इस्तीफा दे दियाा है। हालांकि अध्यक्ष को इस्तीफा स्वीकार करना बाकी है। माना जा रहा है कि बागी विधायकों में से 10 को मुंबई के सोफिटेल होटल में माैजूद हैं।