कर्नाटक संकट : कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से अब कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
बेंगलुरु (पीटीआई)। कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक के बीच सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने भी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। इसके पहले आज मंत्री और निर्दलीय विधायक एच नागेश ने भी अपने पद से इस्तीफा देकर एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया। इससे सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को काफी बड़ा झटका लगा। हाल ही में लघु उद्योग मंत्री के रूप में सरकार में शामिल हुए नागेश ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया।11 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सरकार सकंट में है
कर्नाटक में शनिवार को गठबंधन के 11 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सरकार सकंट में आ गई है।वहीं जेडीएस के विधायक एच विश्वनाथ ने शनिवार को दावा किया था कि 14 विधायकों ने संयुक्त रूप से अध्यक्ष केआर रमेश कुमार को इस्तीफा सौंप दिया है और उनसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है। ऐेसे में सत्तारूढ़ गठबंधन को इस्तीफे स्वीकार हो जाने पर अपना बहुमत खोने का खतरा है।कर्नाटक संकट : सीएम कुमारस्वामी अमेरिका से लाैटे , रामलिंग से की गोपनीय मुलाकातकर्नाटक में देवगौड़ा से मिलने पहुंचे शिवकुमार, गठबंधन के 11 विधायकों के इस्तीफे से मचा घमासानयहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास 117 विधायक
एच नागेश के समर्थन वापस ले लेने के बाद और स्पीकर को छोड़कर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास 117 विधायक हैं। इसमें (कांग्रेस 78, जेडीएस 37, बीएसपी 1 और निर्दलीय 1) हैं। वहीं बीजेपी के पास 105 विधायक है। कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए 113 जरूरी है। ऐसे में अगर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के विधायकों का इस्तीफा मंजूर हो जाता है तो गठबंधन में 104 विधायक ही रह जाएंगे।