कर्नाटक में गठबंधन सरकार को लेकर अनिश्चितता बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने आज सुबह विधानमंडल दल सीएलपी की बैठक विधानसभा में बुलाई गई है।


बेंगलुरु (एएनआई)। कर्नाटक में12 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस सरकार को बचाने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज अहम बैठक बुलाई गई है। यह बैठक 6 जून को 11 विधायकों द्वारा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार को इस्तीफा साैंपे जाने को लेकर हो रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि वे संकट के मौजूदा संकट को भी दूर करेंगे। कुमारस्वामी को अपने मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन करने और असंतुष्ट विधायकों को समायोजित करने के लिए दोनों दलों के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। भाजपा कर्नाटक में सरकार को गिराने की पूरी कोशिश कर रही


लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया।अधीर रंजन चाैधरी ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि कांग्रेस कहीं भी सत्ता में रहे, चाहे वह मध्य प्रदेश, राजस्थान हो या फिर कर्नाटक हो। अब भाजपा कर्नाटक में सरकार को गिराने की साजिश कर रही है। भाजपा की इस रणनीति से लोकतंत्र को नुकसान पहुंच रहा है। चाैधरी ने यह भी कहा कि जब आप घटनाओं का क्रम देखते हैं, तो यह स्पष्ट है कि भाजपा कर्नाटक सरकार को गिराने की पूरी कोशिश कर रही है। येदियुरप्पा भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं और सीएम बनेंगेसूत्रों की मानें तो सोमवार को बीएस येदियुरप्पा के निजी सहायक (पीए) संतोष असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों को यूबी रोड पर एक निजी होटल से विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार के विधानसभा कक्ष में गए थे। येदियुरप्पा भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि राज्य में नई सरकार बनने पर वह मुख्यमंत्री होंगे। इसे अलावा संतोष को हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री परिषद से इस्तीफा देने वाले मंत्री एच नागेश के साथ भी देखा गया था।वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि मुझे नागेश का फोन आया तो हवाई अड्डे की तरफ गया लेकिन तब तक प्लेन उड़ान भर चुका था। कर्नाटक संकट : कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से अब कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने दिया इस्तीफाकर्नाटक संकट : सीएम कुमारस्वामी अमेरिका से लाैटे , रामलिंग से की गोपनीय मुलाकातपार्टी संसदीय लोकतंत्र की गरिमा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध

हालांकि सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी का कर्नाटक में मौजूदा राजनीतिक हालात से कोई लेना-देना नहीं है।हमारी पार्टी संसदीय लोकतंत्र की गरिमा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बता दें कि जेडीएस के बागी विधायक एच विश्वनाथ ने भी शनिवार को कहा था कि 14 विधायकों ने संयुक्त रूप से स्पीकर केआर रमेश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और उन्होंने उनसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है। इस्तीफा देने वाले विधायकों में रामलिंग रेड्डी, आनंद सिंह, रमेश जारकिहोली, बीसी पाटिल, एच विश्वनाथ, नारायण गौड़ा, एस हेब्बर, महेश कुमटल्ली, गोपालय्या, और प्रताप गौड़ा पाटिल शामिल हैं। हालांकि, अध्यक्ष को इस्तीफा स्वीकार करना बाकी है।

Posted By: Shweta Mishra