Karnataka: CM येदियुरप्पा ने जेपी नड्डा संग की बैठक इस्तीफे की खबरों को किया खारिज, कल पीएम मोदी से की थी बात
नई दिल्ली (पीटीआई)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने इस्तीफे की खबरों के बीच शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद कहा कि 'हमने राज्य में पार्टी के विकास के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मुझसे कर्नाटक में बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने पर विशेष जोर देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने मुझे और भी कई निर्देश दिए हैं। यही बात प्रधानमंत्री ने भी कही थी। येदियुरप्पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना सहित लंबित राज्य कार्यों पर चर्चा की थी। उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर निर्देश का पालन करेंगे। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को रिप्लेस किए जाने की अटकलें
बता दें कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा इन दिनों दिल्ली में हैं। वहीं ये बैठकें ऐसे समय हो रही हैं, जब राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को रिप्लेस किए जाने की अटकलों का दौर चल रहा है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को अपने इस्तीफे की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मैं अगले महीने से फिर से दिल्ली आउंगा। इस दाैरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे बारे में उनकी राय अच्छी है। मैं पार्टी के लिए काम करूंगा और कर्नाटक में फिर से सत्ता में आऊंगा। उन्होंने बताया कि वह आज केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह और राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे।