Karnataka KCET-2015 Results - CET Results 2015 Declared (Karresults.nic.in, kea.kar.nic.in)
यहां चेक करिए रिजल्टयह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in और Karresults.nic.in पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.स्टेट लेवल का है यह एग्जॉमयह इंट्रेंस एग्जॉम हर साल कर्नाटक यूनिवर्सिटी द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जो स्टूडेंट मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल जैसे प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट्स प्रोग्रॉम्स में एडमीशन लेना चाहते हैं. वह स्टूडेंट्स इस एग्जॉम में बैठते हैं. यह स्टेल लेवल का इंट्रेंस एग्जॉम होता है. जो स्टूडेंट KCET Exam की एलिजिबिलीटी क्राइटेरिया को फुलफिल करते हैं, वे इसमें आसानी से भाग ले सकते हैं.क्या है सेलेक्शन प्रोसिड्यूर
KCET Exam में जो स्टूडेंट्स अच्छा परफॉर्म करते हैं, यानी कि अच्छे मार्क्स लाने पर ही सेलेक्शन होता है. एग्जॉम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को बोर्ड शॉर्ट-लिस्ट करके काउंसलिंग के लिए इनवाइट करता है. काउंसलिंग के दौरान जिस स्टूडेंट्स का जितना स्कोर होता है, इसके बेसिस पर ही सीट एलॉटमेंट किया जाता है. KCET 2015 Eligibility Criteria
इस इंट्रेंस एग्जॉम में बैठने के लिए कैंडीडेट का 12th पास होना जरूरी होता है. जिसमें कि स्टूडेंट ने maths and physics as compulsory subjects and Bio-technology / Electronics / Chemistry / Computer Science / Biology as optional subject or equivalent examination को मिनिमम 45% मार्क्स के साथ पास किया होना चाहिए. इसके अलावा कैंडीडेट ने सभी सब्जेक्ट इंग्लिश लैंग्वेज में पढ़ें हो, यह भी जरूरी है.Hindi News from India News Desk