KARNATAKA Board KSEEB SSLC RESULTS 2015 : कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजूकेशन एक्‍जामीनेशन बोर्ड केएसईईबी कक्षा 12 के छात्रों का इंतजार अब कल तक खत्‍म होगा. हालांकि कहा जा रहा है कि अब फाइनली कल यानी की 18 मई को 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम कल डिक्‍लेयर कर दिया जाएगा. ऐसे में छात्र छात्राएं अब यह रिजल्‍ट कल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर kseeb.kar.nic.in पर आसानी से देख सकेंगे बताते चलें कि यह रिजल्‍ट पहले आज 17 मई को परीक्षा आने की संभावना थी लेकिन आज नहीं आया.


यहां देख सकते हैं रिजल्टआज सुबह से कर्नाटक बोर्ड के 12 वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की नजरें घड़ी पर अटकी थी क्योंकि आज उनका रिजल्ट आने की पूरी संभावना थी. हालांकि अब कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजूकेशन एक्जामीनेशन बोर्ड (केएसईईबी) का इंतजार कल तक के लिए और बढ़ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रिजल्ट कल यानि की 18 मई को फाइनली डिक्लेयर कर दिया जाएगा. ऐसे में इस बार केएसईईबी की परीक्षा में शामिल हुए छात्र छात्राएं रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  kseeb.kar.nic.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा वह karresults.nic.in पर लॉग ऑन करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं स्टूडेंट रिजल्ट यहां भी karnataka12.jagranjosh.com. अौर यहां http://results.jagranjosh.com/आसानी से देख सकते हैं. आज आने की संभावना थी
बताते चलें कि कर्नाटक बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा केएसईईबी को पीयूसी-प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है. जिससे यह पीयूसी-प्री यूनिवर्सिटी के नाम से भी फेमस है. इस परीक्षा में इस साल भी लाखों की संख्या में स्टूडेंट शामिल हुए है. कर्नाटक बोर्ड की ओर से यह परीक्षाए 12 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थी. कर्नाटक बोर्ड के रिजल्ट को लेकर सबसे खास बात यह है कि यह रिजल्ट पहले इस बार 17 मई को आने की पूरी संभावना थी, लेकिन आज यह पोस्टपोन हो गया और अब यह कल आएगा.बताते चलें कि कर्नाटक बोर्ड का यह रिजल्ट बीते साल 8 मई को डिक्लेयर हुआ था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra