कर्नाटक पीयूसी-2 के स्‍टूडेंट का रिजल्‍ट के लिए इंतजार फाइनली खत्‍म हो गया है। आज कर्नाटक बोर्ड ने अभी थोड़ी देर पहले उनका रिजल्‍ट घोषित कर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic पर अपलोड कर दिया है। इसके अलावा स्‍टूडेंट Karnataka12.jagranjosh.com पर भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।


रिजल्ट डिक्लेयर हो गयाकर्नाटक पीयूसी-2 के स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है। अभी कुछ देर पहले ही कर्नाटक पूर्व विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से उनका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक बेंगलुरू स्थित बोर्ड कार्यालय में आज राज्य के शिक्षा मंत्री आर.वी. देशपांडे ने रिजल्ट की घोषणा की है। जिससे परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseeb.kar.nic पर रिजल्ट देखे जा सकते हैं। इस साल कर्नाटक पीयूसी परीक्षा में 6.1 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सबसे खास बात तो यह है कि हर साल की तरह इस साल भी कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट परीक्षा मार्च में आयोजित हुई थीं। इन परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में 1017 केंद्र बनाए गए थे।आधिकारिक वेबसाइट पर
इसके अलावा स्टूडेंट को रिजल्ट देखने का एक और ऑप्शन दिया गया है। जिसमें सभी स्टूडेंट Karnataka12.jagranjosh.com पर भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। छात्र कर्नाटक 2 पीयूसी परिणाम 2016 ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर रिजल्ट देख सकते हैं। सबसे पहले स्टूडेंट यहां पर Karnataka12.jagranjosh.com पर क्िलक करें। इसके बाद अपने हॉल टिकट नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें, फिर कर्नाटक पीयूसी परिणाम आपके सामने स्क्रीन पर होगा। जहां से वे साफ्ट कॉपी डाउनलोड करें या कर्नाटक के परिणाम का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra